Bharat Band: SC/ST Act पर बोले Rajnath Singh, Political Parties न भड़काए हिंसा | वनइंडिया हिन्दी

2018-04-02 82

Union Home Minister Rajnath Singh appealed to all political parties and groups to maintain peace and not incite violence over Bharat Bandh over SC/ST protection act. Singh said the government has filed a review petition in the Supreme Court in this regard.

भारत बंद के दौरान पूरे देश से हिंसा की खबर आ रही है... देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है.... मैं सभी राजनीतिक पार्टियों और संगठनों से हिंसा नहीं भड़काने की अपील करता हूं...